Amarnath Yatra में मौसम बना रोड़ा...भारी बारिश के चलते अस्थायी रूप से यात्रा स्थगित 

Amrit Vichar Network
Published By Vivek Sagar
On

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते शनिवार को पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण एहतियात के तौर पर किसी भी यात्री को पवित्र बाबा बर्फानी की गुफा मंदिर की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण कश्मीर के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। जबकि आज सुबह तक पहलगाम में 18 और बालटाल में 7.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बता दें, वार्षिक अमरनाथ यात्रा पिछले शनिवार को अनंतनाग जिले में नुनवान-पहलगाम मार्ग और गंदेरबल जिले में बालटाल मार्ग से शुरू हुई।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक 1.5 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन और पूजा-अर्चना कर चुके हैं। यह यात्रा 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी। वहीं पिछले साल करीब 4.5 लाख तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा के दर्शन किये थे और अधिकारियों को उम्मीद है कि इस साल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ सकती है।

संबंधित समाचार