हरदोई: खेतीबाड़ी के लिए जान जोखिम में डाल कर ग्रामीण पार कर रहे नदी-Video

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बिलग्राम/ हरदोई, अमृत विचार। ग्राम पंचायत रहुला के मजरा गनीपुर में गहा नदी का पिछले छह महीने से टूटा पुल न बनने से ग्रामीणों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों को रोज़मर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए जान जोखिम में डाल कर टूटे पुल से गुजरना पड़ता है। यही नहीं प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में बच्चों की तादाद काफी कम हो गयी है, पानी से लबरेज नदी को पार करना प्राइमरी के बच्चों के बस की बात नही है। जब से नदी में ज्यादा पानी से भर गया है, जिससे छोटे बच्चों का स्कूल आना बंद हो गया है। 

गनीपुर स्थित प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक गौरव कुमार ने बताया कि पुल टूटने के बाद गनीपुर गांव दो भागो में बंट गया एक भाग में जूनियर हाईस्कूल हो गया है और दूसरे भाग में प्राइमरी स्कूल शुरुआती दिनों में ग्रामीणों ने नदी में मिट्टी डाल कर एक कच्चा रास्ता बना लिया था, जिसपर से होकर बच्चे इधर से उधर आते-जाते थे लेकिन जब से नदी में पानी भर गया है बच्चों का आना बंद हो गया। न तो प्राइमरी स्कूल में बच्चे आ पा रहे और न ही जूनियर में यहां से जा पा रहे हैं। गनीपुर के एक किसान विनोद ने बताया कि इस टूटे पुल से रोज सौ से दो सौ आदमियों को मजबूर होकर गुजरना पड़ता है क्योंकि लोगों की खेती पुल के पार पड़ती है अगर आजीविका चलानी है तो जानजोखिम में डालना ही पड़ेगा नहीं तो खेत में खड़ी फसलें बर्बाद हो जायेंगी।

ये भी पढ़ें -बदायूं: नियुक्ति पत्र लेते ही अनुशासनहीनता, लेखपाल की सेवा हो सकती है समाप्त

संबंधित समाचार