प्रयागराज: मेजा रोड स्टेशन पर दलालों ने की दबंगई, युवक को जमकर पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज में कुछ रेलवे स्टेशनों के रिजर्वेशन काउंटर पर दलाल सक्रिय हैं। इससे आम लोगों को टिकट आरक्षित कराना मुश्किल हो रहा है। लोग लाइन में ही लगे रहते हैं और दलाल एक साथ कई टिकट बनवा कर अच्छे मुनाफे पर बेच रहे हैं। यदि कोई यात्री विरोध करता है तो वह मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। इसके बानगी मेजा रोड स्टेशन पर देखने को मिली जब कई घंटे से लाइन में लगे युवक का टिकट फाड़कर उसकी पिटाई कर दी गई। 

जानकारी के मुताबिक हाटा बरौंधा मिर्जापुर निवासी सुभान अंसारी मेजा के जानकीगंज में अपने रिश्तेदार के यहां रहता है। वह सूरत में प्राइवेट जॉब करता है। मेजा रोड रेलवे स्टेशन के काउंटर पर वह टिकट का आरक्षण कराने के लिए लाइन में लगा हुआ था। तीन दिन से वह टिकट लेने के लिए स्टेशन का चक्कर काट रहा था लेकिन दलालों की वजह से न तो उसे टिकट मिल पा रहा था और न ही तत्काल टिकट लेने का टोकन। सोमवार को वह दिन और पूरी रात तत्काल टिकट लेने के लिए लाइन में लगा रहा। मंगलवार सुबह उसे तत्काल टिकट लेने का पहला टोकन मिल गया। आरोप है कि उसी दौरान कुछ दलाल वहां पर पहुंचे और एक नंबर टोकन से हटने को कहा। मना करने पर गाली गलौज करते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी और टिकट लेने वाले फार्म को छीनकर फाड़ दिया। घटना के दौरान वहां कोई आरपीएफ का सिपाही भी मौजूद नहीं था। बाद में भुक्तभोगी ने मोबाइल फोन से मांडा आरपीएफ दरोगा मनोज त्रिपाठी से शिकायत की।

ये भी पढ़ें -सुप्रीम कोर्ट का नीट-यूजी 2024 को रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने से इनकार

संबंधित समाचार