खटीमा: जनजाति आयोग की अध्यक्ष के पति को धमकी
खटीमा, अमृत विचार। खेत से मलबा हटाने के दौरान जनजाति आयोग की अध्यक्ष लीलावती राणा के पति का कुछ लोगों से विवाद हो गया। उनकी तहरीर पर दूसरे पक्ष के लोगों पर जाति सूचक शब्दों के प्रयोग के आरोप में एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
ग्राम पहेनिया निवासी व जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष लीलावती राणा के पति पूरन सिंह राणा ने पुलिस को दी तहरीर कहा कि अत्यधिक वर्षा होने के कारण उनके खेत के पास की रोड टूट गई थी। मलवा उनके खेत में आ गया था ।मलबा खेत से साफ करने व रोड की मरम्मत करने के लिए उन्होंने जेसीबी मंगवाई थी।
वह खेत से मलबा टूटी रोड की साइड को पाटने के लिए एकत्र करने लगे। तभी गांव के ही राजू भाटिया और टीपू भाटिया अपने परिवार के साथ पहुंच गए। आरोप है कि मलवा रोड साइड डालने का विरोध करने लगे। वह लोग खेत का मलबा रोड की साइड डालने पर पानी का पाइप लेकर उनके खेत की ओर पानी का बहाव करने की धमकी देने लगे।
विरोध करने पर उनको जान से मारने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने लगे। कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि तहरीर के आधार पर राजू भाटिया, टीपू भाटिया और उनके परिवार के लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है।
