Israel war on Gaza : ईरान ने कहा- इजरायल को नहीं रोका गया तो पश्चिम एशिया और दुनिया खतरे में पड़ जाएगी 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

तेहरान। ईरान ने कहा है कि इजरायल 10 महीनों से गाजा पट्टी में खून-खराबा और तबाही मचा रहा है तथा अब उसने अपने अपराधों की सीमा को लेबनान, ईरान और यमन तक फैला दिया है, लिहाजा उसे जल्द रोकना जरूरी है। ईरान के कार्यवाहक ईरानी विदेश मंत्री अली बाघेरी कानी ने शुक्रवार को कहा कि इजरायल को अगर जल्द ही नहीं रोका गया तो पश्चिम एशिया और दुनिया भर की शांति खतरे में पड़ जायेगी। 

कानी ने कहा, इजरायल ने पिछले 10 महीनों में गाजा पट्टी में खून-खराबा और विनाश किया है तथा अब उसने अपने अपराधों की सीमा को बेरूत, तेहरान और यमन तक फैला दिया है। ऐसे में अगर इन आतंकवादी अपराधियों को नहीं रोका गया, तो वे क्षेत्र और दुनिया में शांति एवं सुरक्षा को गंभीर रूप से खतरे में डाल देंगे। फिलीस्तीनी आंदोलन हमास ने बुधवार को पुष्टि की कि उसके पोलित ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हनीयेह की तेहरान में उनके आवास पर इजरायली हमले में मौत हो गयी है। वह नवनिर्वाचित ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने आये थे। आंदोलन ने हनीयेह की मौत के लिए इजरायल और अमेरिका को दोषी ठहराया तथा कहा कि हमले का जवाब जरूर दिया जाएगा। 

म्यांमार में भीषण बाढ़ के कारण 1,700 से अधिक स्कूल अस्थायी रूप से बंद 
यांगून। म्यांमार के नौ क्षेत्रों और राज्यों में भारी बाढ़ के कारण एक हजार 700 से अधिक स्कूल अस्थायी रूप से बंद कर दिये गए हैं। म्यांमार की राज्य प्रशासन परिषद की सूचना टीम ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। सूचना टीम ने कहा कि बाढ़ अय्यारवाडी और चिंदविन नदियों के बढ़ते जल स्तर के कारण आई है। टीम ने बताया कि छात्रों को पढ़ाई के नुकसान से बचाने के लिए पानी कम होने पर स्कूल के छूटे हुए दिनों की भरपाई छुट्टियों के दौरान की जाएगी। बयान में कहा गया है कि देश भर में वर्षाजनित प्राकृतिक आपदाओं से 1,120 स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 

ये भी पढे़ं : नाइजीरिया में आर्थिक संकट के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी, 13 प्रदर्शनकारियों की मौत  

संबंधित समाचार