हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को दी बधाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी और कहा कि वह देश की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतकर लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बन गए लेकिन पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक में नये रिकॉर्ड के साथ बाजी मार ली।

चोपड़ा ने तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। सैनी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘ भालाफेंक सुपरस्टार और हरियाणा का होनहार खिलाड़ी - गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा। पूरे देश को आपसे आशा और उम्मीद थी उस पर आप खरे उतरे। आपने पेरिस में देश के लिए रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतकर आपने जो कीर्तिमान स्थापित किया है उसकी बराबरी करना बेहद मुश्किल होगा। सभी देशवासी और विशेषकर हरियाणावासी आपकी इस शानदार उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं।’’

यह भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंचों पर बदली डीपी, 'हर घर तिरंगा' अभियान को लेकर देशवासियों से की यह अपील

 

संबंधित समाचार