पिता के चालीसवें में लाउडस्पीकर लगा रहे बेटे की करंट से मौत

40 दिन पहले पिता, उसके 20 दिन बाद मां और अब बेटे की गई जान

पिता के चालीसवें में लाउडस्पीकर लगा रहे बेटे की करंट से मौत

 संभल/असमोली, अमृत विचार । असमोली थाना क्षेत्र में पिता के चालीसवें पर मिलाद कराने के लिए छत पर लाउडस्पीकर लगाते  समय बेटे की करंट से मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। असमोली विधायक पिंकी यादव ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

थाना क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी जब्बार की चालीस दिन जबकि उनकी पत्नी रुखसाना की 20 दिन पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। रविवार को जब्बार का चालीसवां और रुखसाना का बीसवां था। पिता जब्बार के चालीसवें पर उनका बेटा शाने आलम (18 वर्ष) परिजनों के साथ मिलकर मिलाद की तैयारी कर रहा था। छत पर चढ़कर शाने आलम लाउडस्पीकर लगा रहा था।  लाउडस्पीकर में करंट उतर आया जिससे शाने आलम करंट की चपेट में आकर छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजन उसे लेकर असमोली में स्थित निजी चिकित्सक के पास पहुंचे, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने घायल को रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने शाने आलम को उपचार के लिए मुरादाबाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। 

परिवार में 40 दिन में तीसरी मौत

असमोली थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में जब्बार के परिवार पर दुखों का ऐसा पहाड़ टूटा है कि परिवार ही नहीं गांव भर में गम का माहौल है। चालीस दिन पहले बीमारी से जब्बार की मौत हो गई थी। पति की मौत के बीस दिन बाद जब्बार की पत्नी रुखसाना की भी मौत हो गई। अब जब्बार के चालीसवें के दिन उसके जवान बेटे शाने आलम की मौत की घटना से घर परिवार के लोगों को झकझोर कर रख दिया।

विधायक ने दिया हर संभव मदद का भरोसा

मौत की सूचना मिलने पर सोमवार को असमोली सपा विधायक पिंकी यादव गांव पहुंची और परिजनों को सांत्वना दी। विधायक ने शाने आलम के शव का पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी। लेकिन परिजनों ने मना कर दिया। जिसके बाद विधायक ने परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया।

यह भी पढ़ें-  IAS Transfer: यूपी में शीर्ष आईएएस अफसरों के तबादले, नियुक्ति विभाग के प्रमुख सचिव बने एम देवराज

ताजा समाचार

बदायूं: पत्नी को लेने ससुराल गया था युवक...फंदे पर मिला शव, सगे भाइयों पर लगाया हत्या का आरोप
श्रीलंकाई नौसेना ने अवैध रूप से मछली पकड़ने के आरोप में 18 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार 
शाहजहांपुर: 'भेदभाव मिटाकर होना होगा एकजुट', धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में निकाली पैदल यात्रा 
Kanpur IIT के कैंपस प्लेसमेंट सीजन में आईं नामी कंपनियां, पहले दिन इतने छात्रों को मिला जॉब का ऑफर...
कासगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हत्या की आशंका
दुल्हन मंडप में करती रही इंतजार, नहीं आई बारात, बाद में अकेले पहुंचा दूल्हा...फिर जानिये क्या हुआ