पीलीभीत: अधिवक्ता और महिला मुंशी पर एसिड फेंका, मेडिकल कॉलेज में भर्ती...जांच में जुटी पुलिस

पीलीभीत, अमृत विचार। कचहरी से काम निपटाकर बाइक से घर जा रहे अधिवक्ता और महिला मुंशी पर पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने एसिड फेंक दिया। जिससे दोनों झुलस गए। उनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
घटना मंगलवार देर शाम साढ़े चार बजे की है। थाना माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम रमपुरा फकीरे के रहने वाले ओमप्रकाश अधिवक्ता हैं। वह जिला मुख्यालय पर वकालत करते हैं। उनके ही गांव की रहने वाली 22 वर्षीय पिंकी पाल पुत्र मुकेश कुमार है। जो शहर में एक अन्य अधिवक्ता के पास मुंशी का काम करती है। जोकि एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। दोनों रोज की तरह बाइक पर सवार होकर कचहरी से घर जाने को निकले। जैसे ही वह थाना गजरौला क्षेत्र के रिछोला चौकी के पास पहुंचे। पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो लोगों ने उनके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ (एसिड) फेंक दिया। जिसमें दोनों आंशिक रूप से झुलस गए।
महिला मुंशी का चेहरा और कंधे के नीचे का हिस्सा झुलस गया जबकि अधिवक्ता की पीठ और पैर मामूली रूप से झुलस गए। घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। आरोपी माधोटांडा की तरफ भाग गए। आनन फानन में अधिवक्ता और मुंशी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी कोतवाली पुलिस के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे। परिवार वाले भी आ गए। सीओ ने मामले की जानकारी जुटाई। प्रभारी निरीक्षक गजरौला राजीव कुमार सिंह ने मौका मुआयना किया। मामले की छानबीन की जा रही है।
ये भी पढ़ें- अंधेरगर्दी की हद: पीलीभीत में मुफ्त राशन पाने के लिए गरीब बन बैठे 600 धनवान.., अधिकांश आयकर दाता