लखनऊ: सूचना विभाग में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सूचना निदेशक शिशिर ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर संयुक्त निदेशक दिनेश गुप्ता, यशोवर्धन तिवारी समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

वहीं, 78वें स्वतंत्रता दिवस पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्‍होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। 

ध्वजारोहण के बाद सीएम योगी ने कहा कि मैं उन सभी वीरों को नमन करता हूं जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया... पीएम मोदी के सुरक्षित हाथों में आज हम सब एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। पिछले 10 वर्षों के दौरान हमने नए भारत के दर्शन किए।

बता दें कि 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम योगी उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं, जिन्होंने लगातर आठवीं बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर ध्वजारोहरण किया है।

ये भी पढ़ें- अस्पताल में महिला को निर्वस्त्र कर ड्रेसिंग कर रहा था वार्ड ब्वाय, वीडियो वायरल

संबंधित समाचार