तुर्की ने हवाई अभियान के दौरान पीकेके के 9 आतंकवादियों को मार गिराया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अंकारा। तुर्की के सशस्त्र बलों ने उत्तरी इराक में एक हवाई अभियान के दौरान कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के नौ लड़ाकों को मार गिराया है। तुर्की रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर लिखा, “हमारे तुर्की सशस्त्र बल अपने 'स्टील पंजों' से आतंकवादी ठिकानों पर प्रभावी ढंग से हमला करना जारी रखा हैं। उत्तरी इराक के हकुर्क क्षेत्र में खोजे गए नौ पीकेके आतंकवादियों को एक हवाई ऑपरेशन के दौरान मार गिराया गया है।”

पीकेके और तुर्की के बीच सशस्त्र संघर्ष 1984 में शुरू हुआ था इसके बाद 2015 में फिर से शुरू हुआ। यह संगठन तुर्की क्षेत्र सहित एक स्वतंत्र कुर्द राज्य के निर्माण की मांग करता है। इसने उत्तरी सीरिया और इराक में आधार स्थापित किए हैं, जहां तुर्की सेना निशाना बना रही है उन पर ज़मीनी और हवाई हमले किये।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर एक्सईएन हत्याकांड: 24 घंटे के अन्दर मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए अधिशासी अभियंता के दोनों हत्यारे

 

संबंधित समाचार