बिहार: पूर्व बाहुबली विधायक सुनील पांडे भाजपा में शामिल, बेटे के साथ ली पार्टी की सदस्यता

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पटना। बिहार में पीरो विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व बाहुबली विधायक नरेंद्र पांडे उर्फ सुनील पांडे आज अपने पुत्र विशाल प्रशांत के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने रविवार को यहां पार्टी कार्यालय में पूर्व विधायक पांडे और उनके पुत्र को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

इससे पहले पांडे समता पार्टी, जदयू और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी में रह चुके हैं। उल्लेखनीय है कि पांडे पहली बार वर्ष 2000 में तत्कालीन समता पार्टी की टिकट पर पीरो विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के काशीनाथ को मात दी। इसके बाद वर्ष 2005 में दो बार हुए विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने जीत दर्ज की। उन्हें वर्ष 2006 में पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन के मामले में नीतीश सरकार की आलोचना करने के बाद जदयू से निष्कासित कर दिया गया था।

इसके बाद में वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव में जदयू ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया और वे जीते भी लेकिन वर्ष 2012 में ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में भाई हुलास पांडे की गिरफ्तारी के बाद उनकी राजनीतिक धाक कमजोर होने लगी। वर्ष 2014 में  पांडे जदयू छोड़ राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल हो गए लेकिन वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जिससे नाराज होकर उन्होंने अपनी पत्नी को तरारी सीट से खड़ा किया लेकिन वह भी जीत नहीं पाई।

ये भी पढ़ें- भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच दिल्ली पहुंचे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन

संबंधित समाचार