हल्द्वानी: शोहदों को कोतवाली से मिली जमानत, छठवां शोहदा पकड़ा गया

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर वायरल हुए कार सवार शोहदों को कोतवाली से जमानत मिल गई। इस मामले में आखिरी बचा छठवां आरोपी भी पुलिस ने पकड़ लिया है। संभावना है कि इसे भी 41 का नोटिस देकर जमानत दी जाएगी। 
स्कूटी सवार युवतियों से छेड़छाड़ की घटना बीते मंगलवार 27 अगस्त की थी। युवतियां रात फिल्म देख कर लौट रही थी और इसी दौरान नहर कवरिंग रोड मुखानी में उनके साथ कार सवार शोहदों ने छेड़छाड़ की। युवतियों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें पंचायतघर कालीपुर रामपुर रोड निवासी नरेंद्र बिष्ट पुत्र गोपाल सिंह बिष्ट, यहीं का रोहित पुत्र विनोद, धानमिल फ्रैंड्स कालोनी निवासी पंकज पुत्र राम सिंह रावत और तीनपानी बाईपास शिवकुंज बिहार बरेली रोड निवासी अमन कपूर पुत्र महेश कपूर थे।

आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 78, 79, 126(2), 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ये धाराएं सात साल से कम सजा वाली थी, इसलिए आरोपियों को 41 का नोटिस देकर छोड़ दिया गया। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि घटना के आखिरी आरोपी फूलचौड़ निवासी सचिन पुत्र नारायण सिंह को पकड़ लिया गया है। 

संबंधित समाचार