मुरादाबाद : अचानक हुई तेज बारिश, गर्मी और उमस से लोगों को मिली राहत...जलभराव से दिक्कत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। पिछले कई दिन से उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों को बुधवार की दोपहर हुई बारिश से राहत मिली। लेकिन, जलनिकासी का प्रबंध न होने से बारिश आफत भी बन गई। नाले का कचरा सड़क पर आने से दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को गंदगी के बीच गुजरना पड़ा। इससे नगर निगम के जलनिकासी व नाले-नालियों की सफाई की असलियत भी सामने आ गई। अचानक बारिश होने से बचने का कोई उपाय न होने से भीगते हुए लोग अपने गंतव्य को गए।

2

बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब अचानक मूसलाधार बारिश होने लगी। सड़क पर चल रहे लोग तेज बारिश से बचने के प्रयास में दुकानों व पेड़ के नीचे छिपने लगे तो जिसे कोई उपाय नहीं दिखा वह बारिश में भीगते हुए आगे बढ़ा। आधे घंटे में ही महानगर की कई प्रमुख सड़कों जेल रोड, सिविल लाइंस, आशियाना, रामगंगा विहार सहित अन्य कॉलोनियों में पानी भर गया।

नाला-नाली के ओवरफ्लो होने से गंदगी व कूड़ा कचरा सड़क पर बहने लगा। जिससे लोग नगर निगम के जलनिकासी व नाला सफाई की व्यवस्था को कोसते हुए गंदे पानी के बीच से होकर गुजरे। तीन बजे तक बारिश का क्रम चलता रहा। बारिश बंद होने के बाद पानी कम हुआ तो लोगों को सहूलियत हुई। हालांकि इसके बाद भी सड़क पर कचरा व गंदगी पसरी रही। जिससे संक्रामक बीमारियों की आशंका लोगों में बनी रही।

आशियाना कॉलोनी के सुनील, वंदना का कहना है कि नाला सफाई ठीक से न होने से जरा सी बारिश में कॉलोनी की सड़क पर जलभराव हो जाता है। आशियाना मुख्य सड़क पर भी नाले का पानी बहने लगता है। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल का कहना है कि जलनिकासी के लिए बारिश बंद होने के बाद नगर निगम के सफाई कर्मी अपने क्षेत्र में पहुंचे। नाला सफाई बरसात से पहले और बीच-बीच में भी कराई जाती रही है। जहां शिकायत मिलेगी वहां टीम भेजकर सफाई करा दिया जाएगा।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन कराने में अधिकारियों को दिखानी होगी गंभीरता

 

संबंधित समाचार