जर्मनी के म्यूनिख में इजराइली वाणिज्य दूतावास के निकट बरसाईं गोलियां, मची भगदड़...देखें VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

म्यूनिख। जर्मनी के म्यूनिख शहर में इजरायली दूतावास के बाहर एक शूटर ने गोलियां चलाईं। इस दौरान हड़कंप मच गया। अब इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है।  पुलिस के अनुसार ,म्यूनिख शहर में नाजी युग के एक संग्रहालय और इजराइली वाणिज्य दूतावास के निकट  पुलिस और एक व्यक्ति के बीच गोलीबारी हुई। गोलीबारी में संदिग्ध व्यक्ति घायल हो गया। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस के प्रवक्ता एंड्रियस फ्रैंकेन के अनुसार अधिकारियों ने कैरोलीननप्लाट्ज इलाके में सुबह करीब नौ बजे लंबी बंदूक लिए एक व्यक्ति को देखा। इसके बाद हुई गोलीबारी में संदिग्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। 

प्रवक्ता ने कहा कि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि गोलीबारी में कोई और व्यक्ति तो घायल नहीं हुआ। 1972 में म्यूनिख ओलंपिक में इजराइली प्रतिनिधिमंडल पर फिलिस्तीनी चरमपंथियों के हमले की गुरुवार को 52वीं बरसी है। उस हमले में इजराइली टीम के 11 सदस्यों, वेस्ट जर्मन पुलिस के एक अधिकारी और पांच हमलावरों की मौत हुई थी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि बृहस्पतिवार को हुई घटना का बरसी से कोई संबंध है या नहीं। 

पुलिस ने कहा कि घटना से किसी और संदिग्ध के जुड़े होने का कोई सबूत नहीं मिला है। जर्मनी के तीसरे सबसे बड़े शहर म्यूनिख में पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है। 

ये भी पढे़ं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सिंगापुर के '4जी' नेतृत्व की सराहना, देश को विश्व की प्रेरणा बताया 

संबंधित समाचार