कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी और पत्रकार मुतंजिर अंसारी को मिली बेल, इस मामले में भेजे गए थे जेल...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में मकान पर कब्जे के आरोप में जेल में बंद प्रेस क्लब के पूर्व उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी और पत्रकार मुंतजिर अंसारी को बेल मिल गई है। बता दें कि, राबिया नाम की महिला ने किदवई नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 

ये था मामला

जूही लाल कालोनी निवासी राबिया बेगम ने दर्ज एफआईआर में बताया कि साकेत नगर में उनका 530 गज का भूखंड है। आरोप है कि पति की मौत के बाद उक्त संपत्ति पर पत्रकार नीरज अवस्थी, प्रदीप श्रीवास्तव, मुंतजिर अंसारी व अन्य 40 से 50 पत्रकारों ने कब्जा कर रखा है। वह संपत्ति पर किरायेदार बसा कर धन उगाही करते हैं। विरोध करने पर बेटे अमान अली को जान से मारने की धमकी देकर मुझे भी धमकाया गया।  3 वर्ष पूर्व बेटे को उठाकर मारपीट की गई। आरोपियों के आतंक से घबराकर कानपुर छोड़कर अपने पुत्र के साथ फर्रुखाबाद चली गई। इस संबंध में किदवई नगर थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि नीरज अवस्थी, प्रदीप श्रीवास्तव, मुंतजिर अंसारी और 40 से 50 अज्ञात पत्रकारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

ये भी पढ़ें- सुल्तानपुर डकैती के बदमाश की Unnao में मुठभेड़...एसटीएफ की गोली लगने से एक ढेर, दूसरा साथी मौके से फरार

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल