गुजरात: साबरकांठा के हिम्मतनगर में भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

साबरकांठा (गुजरात)। गुजरात के साबरकांठा जिले में हिम्मतनगर के पास एक तेज रफ्तार कार ने ‘ट्रेलर ट्रक’ को टक्कर को टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हिम्मतनगर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार में कई लोग सवार थे जो शामलाजी से अहमदाबाद की ओर जा रही थी, लेकिन तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगे जा रहे ‘ट्रेलर ट्रक’ से कार टकरा गई। पुलिस अधीक्षक विजय पटेल ने बताया कि इस हादसे में कार में सवार सात लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है। 

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, PM मोदी ने की सभी मतदाताओं से मतदान की अपील

संबंधित समाचार