...जब ट्रैफिक पुलिस की वजह से लखनऊ DM ने बीच सड़क पर मांगी माफी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें एक सीनियर अधिकारी को माफी मांगनी पड़ी है। जबकि उस सीनियर अधिकारी की कोई गलती ही नहीं थी। जिसने गलत कार्य किया था, उन्होंने तो पछतावा भी जाहिर नहीं किया, लेकिन अब गलत कार्यशैली वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

दरअसल, आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर और डॉ नूतन ठाकुर के मुताबिक अपनी गाड़ी से सोमवार को लगभग 11 बजे परिवर्तन चौक से लोअर कोर्ट की ओर आगे बढ़ रहे थे। आरोप है कि ठीक उसी समय डीएम लखनऊ की गाड़ी को गलत ढंग से पास देने के लिए वहां मौजूद ट्रैफिक सिपाही ने उनकी गाड़ी पर जोर-जोर से प्रहार किया। अमिताभ और नूतन ठाकुर ने इसका विरोध किया तो ट्रैफिक सिपाही ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

इस पर अमिताभ और नूतन ठाकुर अपनी गाड़ी से उतरकर डीएम लखनऊ से अपनी बात कहने को आगे बढ़े, तो डीएम लखनऊ की गाड़ी से उनके सुरक्षाकर्मी सहित अन्य लोगों ने उतरकर अमिताभ ठाकुर का हाथ पकड़ कर खींच लिया। यह देखकर वहां उपस्थित तमाम लोग व कई वकील आक्रोशित हो उठे। स्थिति विपरीत होते देख डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार अपनी गाड़ी से उतरे और उन्होंने अपने कर्मियों के आचरण के लिए क्षमा मांगते हुए सभी दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

यह भी पढ़ें: हाथ मिलाया, मुस्कुराकर मिले...ऐसे हुआ मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का स्वागत...दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

 

संबंधित समाचार