Kanpur: मोमबत्ती कारखाने में लगी भीषण आग; कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने पाया काब, कोई जनहानि नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। अमृत विचार l बांसमंडी पुलिस चौकी के पास शॉर्ट सर्किट से एक मोमबत्ती फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गयाl घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया l  

शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे बांस मंडी में अजीमुर रहमान के आवास पर तीसरी मंजिल पर रखे इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई l देखते ही देखते आग दूसरी मंजिल पर भी आ गई और दोनों मंजिल पर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गयाl 

बताते हैं कि यहां मोमबत्ती बनाने का काम होता था। हालांकि अजीम उर रहमान ने किसी भी प्रकार के कारखाना होने से इनकार किया है l घटना की जानकारी मिलने पर कर्नलगंज और लाटूश रोड से फायर स्टेशन की गाड़ी मौके पर पहुंची थी और दो घंटे में आग पर काबू पा लिया l घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें- Exclusive: कानपुर में समानांतर हाईवे का बदल सकता अलाइनमेंट; परिवहन मंत्रालय में किया जा रहा डीपीआर का परीक्षण

 

 

संबंधित समाचार