Google Maps के भरोसे कर रहे थे सफर, अचानक कुएं में गिरी कार, चमत्कारिक ढंग से बचे दंपती

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कोच्चि। केरल में कोच्चि जिले के पट्टीमैटम के पास एक दंपति की कार 15 फुट गहरे कुएं में गिर गई, हालांकि हादसे में चमत्कारिक ढंग से वे बच गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पट्टीमैटम अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सड़क पर एक गड्ढा था लेकिन दंपति को उसके बारे में पता नहीं था। जब कार वहां से गुजरी तो उन्होंने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद कार पास दुकान की जा टकराई और फिर करीब के कुएं में गिर गई। 

उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात नौ बजे के बाद यह हादसा हुआ। अधिकारी ने बताया, ‘‘कार की रफ्तार तेज रही होगी और दंपती शायद ‘गूगल मैप’ का इस्तेमाल कर रहे थे क्योंकि जब कार को कुएं से बाहर निकाला गया तो उनके फोन पर ‘गूगल मैप’ ऐप चल रहा था।’’ 

उन्होंने बताया कि चूंकि कुएं में पानी कम था इसलिए दंपती कार के पिछले दरवाजे से सुरक्षित बाहर निकल पाए तथा मदद पहुंचने तक वे कुएं के अंदर ही खड़े रहे। अधिकारी ने बताया, ‘‘अगर कुआं पानी से भरा होता तो स्थिति अलग हो सकती थी।’’ उन्होंने बताया कि कुएं के अंदर सीढ़ी लगाकर दंपति को बाहर निकाला गया। दंपति को मामूली खरोंच आई है। 

यह भी पढ़ें:-Dussehra 2024: रावण दहन आज, क्या इन बुराइयों से मिलेगा हमे छुटकारा या बसी रहेगी समस्याओं की लंका

संबंधित समाचार