ओआरओपी के पांच वर्ष पूरे, पीएम मोदी ने सशस्त्र बलों को दी बधाई
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार द्वारा एक रैंक एक पेंशन योजना लागू करने के निर्णय के पांच वर्ष पूरे होने पर सशस्त्र बलों के पूर्व कर्मियों को बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया कि पांच वर्ष पहले आज ही के दिन भारत ने वीरता पूर्वक देश की रक्षा करने वाले अपने महान …
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार द्वारा एक रैंक एक पेंशन योजना लागू करने के निर्णय के पांच वर्ष पूरे होने पर सशस्त्र बलों के पूर्व कर्मियों को बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया कि पांच वर्ष पहले आज ही के दिन भारत ने वीरता पूर्वक देश की रक्षा करने वाले अपने महान सैनिकों का कुशल क्षेम सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया।
Today, five years ago, India took a historic step towards ensuring the well-being of our great soldiers, who courageously protect our nation. #5YearsOfOROP is a momentous occasion. India waited for OROP for decades.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2020
I salute our veterans for their remarkable service! pic.twitter.com/VmZUsJCAJP
ओआरओपी का पांच वर्ष पूरा होना महत्वपूर्ण अवसर है। भारत दशकों से ओआरओपी का इंतजार कर रहा था। मैं उल्लेखनीय सेवा के लिए अपने पूर्व सैनिकों को सलाम करता हूं। मोदी ने रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी निर्णय के महत्वपूर्ण बिंदुओं को भी पोस्ट किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि यह योजना हमारे सैनिकों का कुशल क्षेम सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
