Mirzapur news : मालगाड़ी की चपेट मे आने से अधेड़ की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, मिर्जापुर : अदलहाट थाना के प्रतापपुर गांव के सामने बुधवार को सुबह सवा नौ बजे मालगाड़ी ट्रेन की चपेट मे आने से अधेड़ की मौत हो गई । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया। शव मिलने की रेलवे कर्मचारी की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस चैकी नरायनपुर इंचार्ज जयदीप सिंह ने बताया कि अदलहाट थाना क्षेत्र के ग्राम सोनई निवासी 56 वर्षीय अशोक कुमार सिंह पुत्र लालमन अपने मामा से मिलने परसोधा बाजार जा रहे थे।

प्रतापपुर गांव के सामने रेलवे ट्रैक पार करते समय डाउन लाइन पर आ रही मालगाड़ी ट्रेन की चपेट मे आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परीजन मौके पर पहुंच गए। मृतक के पुत्र अभिषेक सिंह ने बताया पिता को न्यूरोलॉजी सम्बंधित समस्या थी, जिसका इलाज चल रहा था। खेती किसानी से ही परिवार का भरण पोषण करते थे। नरायनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस चुनार को भेज दिया।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : किसानों की किस्मत बदल रही मशरूम की खेती

संबंधित समाचार