भारत की बांग्लादेश को दो टूक- हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे अंतरिम सरकार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। भारत ने बांग्लादेश के चटगांव में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हमले और लूटपाट की निंदा करते हुए वहां की अंतरिम सरकार से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने नियमित ब्रीफिंग में बांग्लादेश की घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा कि चटगांव में सोशल मीडिया पर हिन्दू समुदाय को निशाना बना कर भड़काऊ टिप्पणियां किये जाने के बाद वहां बहुत झगड़ा हुआ। हिन्दू समुदाय के लोगों के घरों पर हमला किया गया और लूटपाट की गयी जिसके पीछे उग्रवादी तत्वों का हाथ है। यह अत्यंत निंदनीय है। 

जायसवाल ने कहा, इस प्रकार की बातों से समाज में संतुलन बिगड़ता है और तनाव बढ़ता है। हमारा बांग्लादेश की सरकार से आग्रह है कि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये और हिन्दुओं को सुरक्षा दी जाये। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की स्थिति को लेकर पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि भारत की दृष्टि में हसीना ‘पूर्व प्रधानमंत्री’ हैं। 

कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की निंदा 
कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर हमले पर रणधीर जयसवाल ने कहा, 'हम ब्रैम्पटन में मंदिर पर हमले की निंदा करते हैं। हमने कनाडाई सरकार से भी सख्ती बरतने की अपील करते हैं। उन लोगों पर एक्शन लिया जाना चाहिए जो इस हिंसा में शामिल थे। हमें उम्मीद है कि कनाडाई सरकार उचित कार्रवाई करेगी। वहां हिंदुओं को बुनियादी सुरक्षा नहीं मिल पा रही है, जो चिंता का विषय है। 

भारत-अमेरिका संबंधों को दोनों दलों का समर्थन 
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के भारतवंशी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा है कि भारत-अमेरिका संबंधों को दोनों दलों का समर्थन प्राप्त है और रिपब्लिकन पार्टी की सरकार के तहत ये संबंध और प्रगाढ़ होते रहेंगे। नयी दिल्ली में एक तमिल भाषी परिवार में पैदा हुए कृष्णमूर्ति इलिनोइस से सांसद निर्वाचित हुए हैं। ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल में भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर उनका दृष्टिकोण आशावादी है। ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के खिलाफ कड़े मुकाबले में जीत हासिल की। ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे।

ये भी पढे़ं : Kolkata Rape-murder case : सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमे को पश्चिम बंगाल से बाहर ट्रांसफर करने से किया इनकार, डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए मांगे सुझाव

संबंधित समाचार