औरैया में शादी के पांचवें दिन फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव: मायके पक्ष के लोगों ने हत्या करने का लगाया आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया, अमृत विचार। औरैया में शादी के पांचवें दिन विवाहिता का शव कमरे में फंदे पर लटकता मिला। पड़ोसियों की जानकारी पर आए मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजन पर हत्या कर शव लटाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए हैं।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के चांदूपुर निवासी मनोज कुमार की बेटी हिमानी 19 की शादी पांच नवंबर को करके का पुरवा निवासी शिवम के साथ हुई थी। भाई हेमंत ने बताया कि शुक्रवार रात नौ बजे बहन से वीडियो कॉल पर बात हुई थी। सोमवार को वह लोग चौथी की रश्म पूरी करने आने वाले थे। 

शनिवार सुबह पड़ोसियों ने बहन की मौत होने की जानकारी दी। जब वह परिजन के साथ करके का पुरवा आए तो बहन का शव कमरे में छत के कुंडे पर साड़ी के फंदे पर मिला। ससुरालीजन मौके से गायब थे।अनहोनी पर मृतिका की बहन ऋचा, मां रेशमा बिलखने लगीं। 

सूचना पर पहुंची नायब तहसीलदार अजीतमल प्रतिभा पाल, सीओ अशोक कुमार, थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने घटनास्थल की जांच पड़ताल कर शव को फंदे से उतरवाया। फोरेंसिक टीम के साक्ष्य जुटाने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मायके पक्ष की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Unnao News: कलयुगी मां ने सात दिन की बच्ची को जलते चूल्हे में फेंका...लखनऊ रेफर, जिंदगी और मौत से जूझ रही

संबंधित समाचार