Kanpur में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगी आग से मचा हड़कंप, दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, कोई जनहानि नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आग लग गई। जिससे संबंधित इलाकों में सनसनी फैल गई। लोगों से सूचना पाकर पुलिस दमकल समेत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फिलहाल आग से कोई जनहानि नहीं हुई। 

पहली घटना

ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीएस टावर के पास जूते के कारखाने में आग आग लग गई। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस दमकल की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग की खूब तारीफ की। 

दूसरी घटना

चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्ना चौराहा के पास गोल चौराहा पर खड़ी कार में आग लग गई। जानकारी पाकर आनन-फानन में पुलिस फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने से कार जलकर राख हो गई। 

तीसरी घटना

थाना जूही के अंतर्गत राखी मण्डी स्थित कुर्सी के गोदाम में भीषण आग लग गई। कम समय में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों से आग की जानकारी पाकर पुलिस फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची। आग न बुझने पर बाद में फायर ब्रिगेड की कई अन्य गाड़ियां भी राहत बचाव के लिए पहुंच गईं। कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया।

चौथी घटना

सुबह चार बजे के करीब चार रॉड चौराहा थाना बाबू पुरवा में एक खड़े ट्रक में आग लग गई। आग की चपेट में आकर ट्रक धू-धूकर जलने लगा। पुलिस ने दमकलकर्मियों के साथ पहुंचकर आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: कल शहर में आएंगे अखिलेश यादव, जनसभा को करेंगे संबोधित, तैयारियां हुईं पूरी, कार्यकर्ताओं में जोश

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल