कौन हैं ब्रेंडन कैर? जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय संचार आयोग का नया अध्यक्ष नामित किया

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

वेस्ट पाम बीच। अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय संचार आयोग (एफसीसी) में वरिष्ठ रिपब्लिकन अधिकारी ब्रेंडन कैर को रविवार को आयोग का नया अध्यक्ष नामित किया। एफसीसी अमेरिका में प्रसारण, दूरसंचार और ब्रॉडबैंड को विनियमित करने वाली एजेंसी है। ब्रेंडन कैर लंबे समय से आयोग के सदस्य है और एफसीसी के महाधिवक्ता के रूप में भी पहले कार्य कर चुके हैं। 

सीनेट ने आयोग में तीन बार सर्वसम्मति से उन्हें चुना था और ट्रंप एवं बाइडेन दोनों ने अपने कार्यकाल के दौरान कार को आयोग के लिए नामित किया था। एफसीसी एक स्वतंत्र एजेंसी है और जिसके काम पर अमेरिकी संसद नजर रखती है, लेकिन ट्रंप ने कहा है कि वह इसे ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) के कड़े नियंत्रण में लाना चाहते है। ब्रेंडन कैर ने हाल ही में सोशल मीडिया और तकनीक के बारे में ट्रंप के विचारों पर सहमति जताई।

ये भी पढ़ें : साजिद तरार ने कहा-डोनाल्ड ट्रंप का इमरान खान से कोई संबंध नहीं, बांग्लादेश की स्थिति पर रहेगी नजर

संबंधित समाचार