महाराष्ट्र: सांगली उर्वरक संयंत्र में गैस रिसाव से तीन लोगों की मौत, नौ घायल

महाराष्ट्र: सांगली उर्वरक संयंत्र में गैस रिसाव से तीन लोगों की मौत, नौ घायल

सांगली/मुंबई। महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक उर्वरक संयंत्र के रिएक्टर में विस्फोट होने के बाद गैस रिसाव के कारण दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सांगली के कडेगांव तहसील के शालगांव एमआईडीसी स्थित म्यांमार केमिकल कंपनी में बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े छह बजे यह हादसा हुआ।

पुलिस ने बताया कि उर्वरक संयंत्र के एक रिएक्टर में विस्फोट हो गया, जिससे रासायनिक धुंआ निकला। कडेगांव पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संग्राम शेवाले ने बताया, ‘‘संयंत्र में गैस रिसाव होने के कारण करीब 12 लोग प्रभावित हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो महिला कर्मचारियों और एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई जबकि नौ लोगों का इलाज जारी है।’’

सांगली के पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ने बताया कि ऐसा संदेह है कि रिएक्टर में विस्फोट होने के बाद अमोनिया गैस का रिसाव हुआ। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सात घायलों को कराड के सह्याद्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से पांच आईसीयू में भर्ती हैं। अधिकारी ने बताया कि मृतक महिलाओं की पहचान सांगली जिले के येतगांव की सुचिता उथल्ले (50) और सतारा जिले के मसूर की नीलम रेथरेकर (26) के रूप में हुई है। 

यह भी पढ़ें:-अयोध्या गैंग रेप मामला: मोईद अहमद ने हाईकोर्ट में दाखिल की दूसरी जमानत याचिका

ताजा समाचार

महाकुंभ मेले में लगी आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू, घटना स्थल पर पहुंचे सीएम योगी से पीएम मोदी ने फोन पर की बात
Barabanki News : अधूरे कार्यों के बीच होगा प्रभारी मंत्री सुरेश राही का दौरा, अफसरों के छूट रहे पसीने
Unnao: मैत्री मैच में पत्रकार एकादश ने पुलिस एकादश को छह विकेट से हराया, जीती ट्रॉफी, इनको मिला बेस्ट बैट्समैन व बेस्ट बॉलर का खिताब...
Barabanki News : सब्जियों का राजा बढ़ा रहा किसानों के चेहरे की चमक
UP की कानून व्यवस्था पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा- भाजपा सरकार में अपराधी बेखौफ, लूट समेत अपराध की घटनाएं नहीं ले रही थमने का नाम
Unnao पुलिस ने 26 लाख के फोन लौटाए: खोए हुए मोबाइल पाकर खुशी से खिल उठे लोगों के चेहरे, पुलिस से कहा- धन्यवाद!