छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष ने नव निर्वाचित विधायक सुनील सोनी को दिलाई शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने गुरुवार को विधानसभा के सभागार में आयोजित समारोह में नव निर्वाचित विधायक सुनील सोनी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित मंत्रीगणों और विधायकों ने सोनी को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी।

सोनी ने शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह और मुख्यमंत्री साय सहित उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मैं अपने क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा और उनकी सेवा में समर्पित रहूंगा।”

इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सर्वश्री राजेश मूणत, किरण सिंह देव, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहब एवं जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से दो की मौत, चार घायल