बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर जनसत्ता दल का दिल्ली में प्रदर्शन

पुलिस हिरासत में लिए गए एमएलसी समेत पार्टी कार्यकर्ता

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर जनसत्ता दल का दिल्ली में प्रदर्शन
बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन करते जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ता

नई दिल्ली, अमृत विचार:  बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ नई दिल्ली में शुक्रवार को जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में प्रदर्शन किया। पुलिस ने एमएलसी समेत प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष व कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने मंगलवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर हैश टैग कर कहा था कि बांग्लादेश की कट्टरवादी तानाशाही सरकार ने वहां के हिन्दुओं पर अत्याचार की पराकाष्ठा कर दी है, चुन चुनकर हिन्दुओं को मारा जा रहा है, उनके घरों और दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है।

वहां पर हिन्दुओं की आवाज स्वामी चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को गिरफ्तार कर लिया गया है फिर भी वैश्विक शक्तियाँ चुप हैं, क्योंकि अत्याचार हिन्दुओं पे हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री से मामले को संज्ञान लेने का आग्रह करते हुए बांग्लादेशी हिन्दुओं के रक्षार्थ पूरे विश्व के हिन्दुओं आगे आने की बात कही थी। शुक्रवार को प्रतापगढ़ एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी के अगुवाई में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ता दिल्ली में एकजुट होकर प्रदर्शन करने लगे।

बांग्लादेश दूतावास के बाहर पार्टी कार्यकर्ता शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने जा रहे थे कि एमएलसी प्रतापगढ़ अक्षय प्रताप सिंह एवं उनके साथ बड़ी संख्या में जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश भवन से पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सभी को नई दिल्ली के बवाना थाने भेज दिया। हालांकि शाम को सभी को पुलिस ने छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- लखनऊ से बड़ी खबर : सोफा कारखाने में लगी आग, Fire Brigade की नौ गाड़ियां राहत कार्य में जुटी

ताजा समाचार

कानपुर में बेरहमी की शिकार महिला की मौत: पति ने तोड़ा था जबड़ा, शरीर को सिगरेट से गोदा, रो-रोकर बेटी ने पुलिस को सुनाई आपबीती
फिल्म 'पुष्पा 2' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस काट दिया गदर, कमाए 500 करोड़ रुपये
यातायात माह में पिछले साल से ज्यादा हादसे-मौतें: कानपुर में चौंकाने वाले आंकड़े, अफसरों की लापरवाही सवालों के घेरे में
भारत में FDI निवेश 1,000 अरब डॉलर के पार, जानिए किस देश से आया सबसे ज्यादा निवेश
मुरादाबाद : 'बांग्लादेश में फंसे हिंदुओं को भारत लाओ...', हिन्दू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन
हमीरपुर में दोस्तों के बीच शराब पार्टी में हुआ विवाद: युवक की कुल्हाड़ी से हत्या की...शव झाड़ियों में फेंका