Kanpur: जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों के बाहर रहा पुलिस का कड़ा पहरा, ड्रोन और सीसीटीवी से की गई निगरानी

संभल में हुई हिंसा के बाद कमिश्नरेट के अधिकारी दिनभर करते रहे मार्च  

Kanpur: जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों के बाहर रहा पुलिस का कड़ा पहरा, ड्रोन और सीसीटीवी से की गई निगरानी

कानपुर, अमृत विचार। संभल में हुई हिंसा के बाद गुरुवार रात ही शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर कमिश्नर पुलिस को अलर्ट पर कर दिया गया था। जुमे की नमाज के चलते शहर की सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। संवेदनशील और अंतिसंवेनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। सुबह से ही ड्रोन और सीसीटीवी से पुलिस अधिकारी निगरानी कर रहे थे। देर रात तक संदिग्धों को रो-रोकर चेकिंग भी अपने-अपने थानाक्षेत्रों में की जाती रही।  

अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर के अनुसार संभल में हिंसा के बाद कानपुर में भी अलर्ट है। इसी के चलते शुक्रवार को जुमे की नमाज पर यतीमखाना, रावतपुर, नई सड़क, मूलगंज, अनवरगंज, चमनगंज, बेकनगंज, जूही, बाबूपुरवा, फजलगंज समेत अन्य प्रमुख मस्जिदों के आसपास और मिश्रित आबादी वाले इलाके में भारी फोर्स तैनात की गई थी। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी, डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह, डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह और डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा भारी फोर्स के साथ सड़क पर पैदल गश्त किया।

इस दौरान जिन क्षेत्रों में ज्यादा सतर्कता बरतना था वहां पर फोर्स को निर्देश दिए गए। अपने निर्धारित समय पर पूरे शहर में शांतिपूर्वक जुमे की नमाज अता की गई। वहीं, दूसरी तरफ सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर क्राइम ब्रांच और साइबर सेल निगाह बनाए हुए है। विवादित या भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

ड्रोन से की जाती रही निगरानी 

चारों जोन के डीसीपी ने अपने-अपने संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की। इस दौरान यह देखा जा रहा था कि कहीं पर कोई भीड़ तो नहीं एकत्र हो रही है। साथ ही क्षेत्रों में कहां कैसा यातायात चल रहा है। यह निगरानी मस्जिदों के ऊपर और मुस्लिम क्षेत्रों में की गई। 

ताजा समाचार

कानपुर में बेरहमी की शिकार महिला की मौत: पति ने तोड़ा था जबड़ा, शरीर को सिगरेट से गोदा, रो-रोकर बेटी ने पुलिस को सुनाई आपबीती
फिल्म 'पुष्पा 2' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस काट दिया गदर, कमाए 500 करोड़ रुपये
यातायात माह में पिछले साल से ज्यादा हादसे-मौतें: कानपुर में चौंकाने वाले आंकड़े, अफसरों की लापरवाही सवालों के घेरे में
भारत में FDI निवेश 1,000 अरब डॉलर के पार, जानिए किस देश से आया सबसे ज्यादा निवेश
मुरादाबाद : 'बांग्लादेश में फंसे हिंदुओं को भारत लाओ...', हिन्दू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन
हमीरपुर में दोस्तों के बीच शराब पार्टी में हुआ विवाद: युवक की कुल्हाड़ी से हत्या की...शव झाड़ियों में फेंका