Love Sex और Dhokha: कानपुर में पत्नी को धोखा देकर की दूसरी शादी...बनाए शारीरिक संबंध, अश्लील Video बनाकर पैसे भी मांगे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

पुलिस कमिश्नर के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थानाक्षेत्र में एक महिला ने एक युवक पर धोखा देकर दूसरी शादी कर शारीरिक संबंध बनाने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

महिला के अनुसार 12 साल पहले उसके पति ने उन्हें छोड़ दिया था। प्राइवेट नौकरी करके वह अपने दोनों बच्चों का पालन पोषण कर रही थी। इसी दौरान उनकी मुलाकात दामोदर नगर निवासी अमित अवस्थी से हुई थी। अमित ने बताया कि उसका उसकी पत्नी से तलाक हो गया है और वह उससे शादी करना चाहता है। 

सहमति के बाद अमित ने मंदिर में जाकर उनसे शादी कर ली और शारीरिक संबंध बनाए। कुछ माह बाद अमित ने उनका अश्लील वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल कर उनसे रुपये मांगने लगा। धमकाकर अमित ने बैंक में एक संयुक्त खाता खुलावाकर 50 हजार रुपये का लोन ले लिया। जिसकी किस्त वह जमा कर रही है। 

जनवरी 2024 को उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया। जब वह 30 अक्टूबर 2024 को अमित के घर पहुंची तो वहां पर उसकी पहली पत्नी व बच्चे मौजूद थे। उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने दोबारा आने पर हत्या कर देने व बेटे को अपनाने से मना करते हुए धमकी देते हुए भगा दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से की। बर्रा प्रभारी निरीक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि अमित के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में हनीट्रैप का मामला: क्लासीफाइड वेबसाइट लोकांटो के जरिए 66 हजार रुपये ठगे, पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच

संबंधित समाचार