Kanpur में अवैध गेस्ट हाउस और मकान पर चला बुलडोजर, केडीए ने की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। न्यू कानपुर सिटी क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर केडीए ने कार्रवाई शुरू कर दी है। केडीए ने मैनावती मार्ग पर बने अवैध गेस्ट हाउस और अवैध मकान पर बुलडोजर चला दिया। 

मैनावती मार्ग पर हरि प्रसाद गुप्ता और प्रियंका गुप्ता द्वारा शारदाकुटी के नाम से (क्षेत्रफल लगभग 400 वर्ग गज) अवैध गेस्ट हाउस का संचालन किया जा रहा था। गेस्ट हाउस को खाली कराकर निर्माणाधीन हिस्से को तोड़ दिया गया। इसके बाद लगभग 150 वर्ग गज में अवैध रूप से बने भवन को भी ध्वस्त कर दिया गया। 

केडीए जोन-1 के ओएसडी सत शुक्ला ने बताया कि न्यू कानपुर सिटी में जहां योजना लाई जानी है, उस जमीन पर एक भी अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। सभी को तोड़ दिया जाएगा। इस कार्रवाई के दौरान सहायक अभियन्ता सन्दीप मोदनवाल, अवर अभियन्ता जर्नादन सिंह, कैलाश सिंह और केडीए के प्रवर्तन दल समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: फजलगंज में पेयजल लाइन टूटने से जलापूर्ति ठप, पानी को तरसे लोग, जलनिगम के अधिकारियों ने कहा ये...

 

संबंधित समाचार