योगी सरकार की सख्ती... बिना हाजिरी के वेतन नहीं! सरकारी अस्पतालों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर CM करेंगे हाईलेवल समीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : राज्य सरकार ने सभी छोटे-बड़े सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों और कर्मियों के लिए बायोमेट्रिक अटेंडेंस के पूर्ण अनुपालन को अनिवार्य करने की तैयारी तेज कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आगामी 18 फरवरी को इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रतन पाल सिंह सुमन ने शुक्रवार को सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि पिछले आदेशों के अनुसार, आगामी चार माह के भीतर अस्पतालों में बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने के लिए आवश्यक संसाधन स्थापित किए जाएं। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और अन्य कर्मचारियों के वेतन का निर्गम बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर होगा। बिना स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थिति पर वेतन में कटौती की जाएगी।

स्वास्थ्य महानिदेशक ने सभी अस्पताल प्रशासकों को निर्देश दिया कि वे स्वास्थ्य महानिदेशालय को इस संबंध में अपनी तैयारियों से अवगत कराएँ। उन्होंने स्पष्ट किया कि संसाधन समय पर जुटाने के साथ ही सभी मंडलीय, जिला और सीएचसी स्तर के अस्पतालों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली प्रभावी ढंग से लागू की जाए, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप अनुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

यूपी बना ‘मोस्ट प्रोएक्टिव स्टेट’, सरकार की विमानन नीति को मिला राष्ट्रीय सम्मान, नॉन-प्रायोरिटी एरिया श्रेणी में अव्वल
वरिष्ठ नेताओं के सामने भी टकराव, भाजपा में बढ़ी अनुशासनहीनता... वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
डिजिटल गवर्नेंस में यूपी ने बनाई मजबूत पहचान, विकास के मोर्चे पर कई योजनाओं में बना देश में नंबर वन
राज्यपाल ने लोहिया आयुर्विज्ञान संस्था की नैक तैयारी पर समीक्षा की, कहा- मूल्यांकन में दस्तावेज प्रमाणित एविडेंस के साथ करें प्रस्तुत
राजस्व भवनों के निर्माण को मिली रफ्तार, आधारभूत ढांचे पर फोकस, कार्मिकों के लिए बनेंगे आवास