मुरादाबाद : दूसरे समुदाय के युवक ने की महिला की गला घोटकर हत्या, हत्यारोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए मिलक गया था महिला का पति

मुरादाबाद, अमृत विचार: कटघर थाना क्षेत्र के बलदेवपुरी में महिला की गला घोट कर हत्या कर दी गई। महिला के घर में आए दूसरे समुदाय का युवक हत्या कर फरार हो गया। वारदात के समय महिला का पति शादी समारोह में शामिल होने गया था, जबकि बेटियों को कमरे में बंद कर दिया गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में पति की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उधर, देर शाम को कटघर थाना क्षेत्र में रामगंगा पुल के नीचे हुई मुठभेड़ में आरोपी असलम घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना कटघर के बलदेवपुरी निवासी भूरी (35) पत्नी रामकिशोर के परिवार में तीन बेटियां कविता, भावना और मोनी हैं।
बताया गया कि पति रामकिशोर प्रजापति बीते बुधवार को अपने भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए रामपुर के मिलक गया था। घर मे भूरी और उसकी तीन बेटियां थी। रामकिशोर ने बताया कि बुधवार को रात लगभग 7:45 बजे पत्नी भूरी ने कहा कि ठंड है रात में आने की जरूरत नहीं है। सुबह आराम से खाना खाकर ही आना। इसके बाद रामकिशोर की पत्नी से कोई बात नहीं हुई।
रामकिशोर और बेटी भावना ने बताया कि कटघर के ही गांव सिंदरपुर पट्टी निवासी असलम अंसारी का उसके घर आना जाना था। बेटियों के अनुसार बुधवार को पिता रामकिशोर की गैर मौजूदगी में शाम लगभग 7:00 बजे असलम अंसारी घर आया था और मकान के ऊपरी मंजिल के कमरे में चला गया। सुबह होने पर बेटियां ऊपर गईं तो मां भूरी का शव फर्श पर पड़ा था और आरोपी असलम वहां से भाग चुका था। इसके बाद पति और पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह, थाना कटघर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम में गला घोटकर हत्या करने की पुष्टि हुई है।
थाना कटघर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि महिला के पति की तहरीर पर आरोपी असलम अंसारी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज गई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि देर शाम रामगंगा पुल के नीचे असलम की पुलिस टीम से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल असलम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि
कटघर थाना क्षेत्र के बलदेवपुरी में मृतका भूरी के पति राम किशोर की सूचना पर सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह, थाना कटघर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम में गला घोटकर हत्या करने की पुष्टि हुई है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : एक थैला-एक थाली अभियान से स्वच्छ रहेगा महाकुंभ मेला परिसर