Lucknow News : पुलिस अफसर की सरकारी गाड़ी के सामने आया बाइक सवार, हालत नाजुक

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पुलिस ने बाइक सवार को ठाकुरगंज के एक निजी अस्पताल में कराया भर्ती

अमृत विचार, मलिहाबाद :  माल थाना अंतर्गत नबीपनाह रोड पर गुरुवार शाम बाइक से अस्पताल में भर्ती बेटे को खाना देने जा रहा क्लीनिक संचालक एक पुलिस अफसर की सरकारी गाड़ी के सामने आ गया। इस दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन में पुलिस ने जख्मी युवक को ठाकुरगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। 

माल थाना अंतर्गत नबीपनाह निवासी देव लाल विश्वास क्लीनिक संचालक है। उनका बेटा दुबग्गा के नोबल अस्पताल में भर्ती है। बहू काजल विश्वास ने बताया कि गुरुवार शाम ससुर देवलाल बाइक से अस्पताल में भर्ती बेटे को खाना देने जा रहे थे। तभी सरकारी गल्ला गोदाम के पास पुलिस अफसर की सरकारी गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में देव लाल का सिर, जबड़ा  और हाथ में गंभीर चोटें आ गई।

आनन-फानन पुलिस ने बाइक सवार को ठाकुरगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस की गाड़ी से टक्कर लगाते ही बाइक सवार काफी दूर तक घिसटता चला गया। वहीं परिजनों ने बताया कि हाल ही में क्लीनिक संचालक ने नई बाइक खरीदी थी। जिस वजह से बाइक की नंबर प्लेट पर गाड़ी का नंबर नहीं था। हालांकि, परिजनों ने स्थानीय थाने में तहरीर नहीं दी है।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : जेब में मोबाइल, कान में लगा ईयरफोन...बन गई मौत की वजह

संबंधित समाचार