अयोध्या में आज UPPCS प्री परीक्षा में 9696 अभ्यर्थी लेंगे भाग, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में UPPCS प्री परीक्षा के आयोजन के लिए 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 9696 अभ्यर्थी भाग लेंगे। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था  कड़ी की गई है। नकल रोकने के लिए सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। 

परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश सुबह 8 बजे से दिया जाएगा और परीक्षा से पहले एक घंटे 30 मिनट तक परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के आसपास के फोटो कॉपी और साइबर कैफे को बंद रखा जाएगा। परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है और यह नकल विहीन तरीके से कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय

संबंधित समाचार