उत्तराखंड में बड़ा हादसा: 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 5 की मौत, कई घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/पौड़ी अमृत विचार। उत्तराखंड के पौड़ी शहर से केंद्रीय विद्यालय जाने वाले मोटर मार्ग पर रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। एक बस 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है, जिसमें पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं।

हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हादसे में घायल यात्रियों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी ले जाया गया है। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल मरीजों को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर रेफर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि पौड़ी बस अड्डे से बस संख्या UK12PB0177 करीब 20 सवारियों को लेकर श्रीनगर के लिए निकली थी, लेकिन कोठार बेंड इलाके में पहुंचते ही यह बस दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में बस सवार चार लोगों की मौंके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये हैं।

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर

संबंधित समाचार