चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, चोट के बावजूद पैट कमिंस-जोश हेजलवुड को टीम में मिली जगह

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सिडनी। पैट कमिंस को अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान चुना गया जबकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भी चोट के बावजूद टीम में जगह मिली है। कमिंस भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टखने की चोट से जूझते रहे थे। वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म और इस चोट के कारण आगामी श्रीलंका दौरे पर भी नहीं जा रहे हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, जब हमने कुछ दिन पहले श्रीलंका दौरे के लिये टेस्ट टीम का ऐलान किया था तब मुझे जितनी जानकारी थी, उतनी ही आज है। उन्होंने कहा, उसने स्कैन कराया है लेकिन मुझे उसकी रिपोर्ट की जानकारी नहीं है। हम उसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद आराम भी देना चाहते थे। वहीं चोट के कारण मेलबर्न और सिडनी टेस्ट से बाहर रहे हेजलवुड श्रीलंका दौरे की टीम में नहीं है लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का हिस्सा हैं। मौजूदा वनडे विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने हरफनमौला मिचेल मार्श को भी चुना है जिन्हें सिडनी में भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट से बाहर रखा गया था।

 

बेली ने कहा, यह संतुलित और अनुभवी टीम है जिसके अधिकांश खिलाड़ी पिछला वनडे विश्व कप, वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला और पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप बी में अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है। उसे अपने मैच लाहौर और रावलपिंडी में खेलने हैं। 

ऑस्ट्रेलिया टीम : पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा। 

ये भी पढ़ें : IND vs IRE 2nd ODI: आयरलैंड पर भारत की धमाकेदार जीत, जेमिमा रोड्रिग्स ने जड़ा शतक

संबंधित समाचार