गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान बड़ा हादसा, महिला पर्यटक और प्रशिक्षक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पणजी। उत्तरी गोवा में ‘पैराग्लाइडिंग’ के वक्त खड्डे में गिरने से एक महिला पर्यटक और प्रशिक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शनिवार शाम करीब पांच बजे केरी गांव में हुई। उन्होंने बताया कि पुणे निवासी शिवानी डाबले और उनके प्रशिक्षक सुमल नेपाली (26) की केरी पठार में दुर्घटना में मौत हो गई। प्रशिक्षक नेपाली नागरिक था। 

अधिकारी ने बताया कि दाबले ने ‘पैराग्लाइडिंग’ के लिए जिस ‘एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी’ से बुकिंग कराई थी वह अवैध रूप से संचालित की जा रही थी। उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार उड़ान भरने के तुरंत बाद ‘पैराग्लाइडर’ खड्डे में गिर गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में कंपनी के मालिक शेखर रायजादा के खिलाफ मंद्रेम पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। 

ये भी पढ़ें- केंद्र 14 फरवरी को प्रदर्शनकारी किसानों के साथ करेगा बैठक, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी

संबंधित समाचार