बरेली के इन दो 2 डॉक्टरों के लाइसेंस होंगे कैंसिल, 10 साल से न्याय की आस

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: दुर्घटना में पैर गंवाने वाले राजवीर अस्पतालों की लापरवाही से 10 वर्षों से न्याय की बाट जोह रहे हैं। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी क्षितिज कुमार श्रीवास्तव ने इलाज के रिकॉर्ड न देने पर सीएमओ को भास्कर अस्पताल के प्रबंधक डॉ. ओपी भास्कर और सुमंगलम डेंटल केयर व ट्रामा सेंटर के डायरेक्टर डॉ. आशीष अग्रवाल के लाइसेंस निरस्त करने का आदेश दिया है।

थाना भमोरा के ग्राम चम्पतपुर निवासी राजवीर ने अपने वकील हरीश चंद्र भाटिया के जरिए वर्ष 2014 में मुआवजा के संबंध में अधिकरण में याचिका दायर की थी। 18 मई 2013 को चौपुला से चम्पतपुर जाते वक्त कुष्ठ आश्रम के पास टेंपो पलट गया था। राजवीर को गंभीर चोटें आई थीं। राजवीर भास्कर और सुमंगलम अस्पताल में भर्ती रहे। उनका दायां पैर काटा गया। कोर्ट ने दोनों अस्पतालों को कई बार पत्र भेजे, मगर इलाज के रिकार्ड नहीं दिए गए।

यह भी पढ़ें- बरेली में करोड़ों का घोटाला: तहसीलदार और लेखपाल समेत 28 लोगों पर FIR, फर्जी दस्तावेजों से ले लिया लोन

संबंधित समाचार