पीलीभीत: ममेरी बहन की शादी से लौट रहे मजदूर की सड़क हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरखेड़ा, अमृत विचार। ममेरी बहन की शादी की दावत से लौट रहे बाइक सवार श्रमिक की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्षेत्र के ग्राम बेलाडांडी के निवासी 40 वर्षीय रंजीत पुत्र सुंदरलाल मजदूरी करते थे। रविवार को उनकी ममेरी बहन की शादी पीलीभीत में थी। इसमें शामिल होने के लिए वह शनिवार को चले गए थे। वैवाहिक कार्यक्रम निपटाकर रविवार देर शाम वह मोपेड पर सवार होकर लौट रहे थे। पहले वह अपने चाचा के घर सहपुरा गांव गए। वहां पर रिश्तेदार रोकते रहे लेकिन वह घर जल्द पहुंचने की बात कहकर निकल गए। परेई गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में वह रंजीत घायल हो गए और बाइक छोड़कर उसका चालक भाग गया।

राहगीरों की सूचना पर यूपी 112 पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन में घायल को सीएचसी भिजवाया, जहां सीएचसी अधीक्षक डॉ.लोकेश कुमार गंगवार ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसकी जानकारी मिलने पर परिवार वाले भी आ गए। उनका रोकर बुरा हाल रहा।  मृतक के पांच बच्चे हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

संबंधित समाचार