Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी पर फिर घमासान, टीम इंड‍िया की जर्सी से पाकिस्तान का नाम गायब

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है। चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान के तीन शहरों (रावलपिंडी, कराची और लाहौर) और इसके इतर दुबई में होंगे। दरअसल, इस टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक पाकिस्तान का नाम इस बार भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर नहीं होगा। इससे पहले, भारतीय बोर्ड ने कथित तौर पर कप्तान रोहित शर्मा को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए कप्तानों की बैठक के लिए पाकिस्तान भेजने से भी इनकार कर दिया था।

आपको बता दें कि आईसीसी इवेंट के दौरान होस्ट देशों का नाम सभी टीमों की जर्सी पर लिखा जाता है। जून 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज और यूएसए होस्ट नेशन थे। सभी टीमों की तरह टीम इंडिया की जर्सी पर भी वेस्टइंडीज और यूएएस का नाम लिखा गया था। ऐसे ही पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का होस्ट है, लेकिन सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि भारत की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं लिखा जाएगा।

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा- बीसीसीआई टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छपवाकर 'क्रिकेट में राजनीति' कर रहा है। जो खेल के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान का दौरा करने से भी इनकार कर दिया है। वे अपने कप्तान को ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान नहीं भेजना चाहते हैं। वे नहीं चाहते कि मेजबान देश पाकिस्तान का नाम उनकी जर्सी पर लिखा जाए। हमें यकीन ​​है कि वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी (आईसीसी) ऐसा नहीं होने देगी और पाकिस्तान का समर्थन करेगी।

ये भी पढ़ें : IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ नए सिरे से शुरुआत करने उतरेगी टीम इंडिया, मोहम्मद शमी की वापसी पर फोकस

संबंधित समाचार