लखीमपुर खीरी: दोस्त को घर में शरण देना पड़ा भारी, मां-बेटे के खाते से निकाले 1.89 हजार रुपए

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: जिस दोस्त पर भरोसा किया और उसे अपने घर पर कुछ समय के लिए शरण दी। उसी दोस्त ने भरोसा बनाकर उसे दगा दे दिया। उसने यूपी आईडी बनाकर दोस्त और उसकी मां के खाते से एक लाख 89 हजार 420 रुपए ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित की तहरीर पर थाना सर्विलांस सेल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जान शुरू कर दी है।

मोहल्ला शिव कॉलोनी निवासी तरुण रस्तोगी ने बताया कि उसकी शहर के मोहल्ला गणेश नगर निवासी कार्तिक वर्मा से गहरी दोस्ती थी। कार्तिक ने कुछ दिनों के लिए उसे अपने घर पर रोकने के लिए कहा। इस पर उन्होंने उसे अपने घर पर रोक लिया। कुछ दिन बाद आरोपी ने उसे और उसकी माता को भरोसे में लेकर धोखाधड़ी करते हुए यूपीआई आईडी बनाई और उसकी मां के एक्सिस बैंक शाखा भंसडिया के खाते से एक लाख रुपए, 23 अक्टूबर को 73,000 और उसके पंजाब नेशनल बैंक शाखा मेन ब्रान्च लखीमपुर से  16,421 रुपए निकालकर दूसरी यूपीआई आईडी पर भेज दिए। 

वह जब रुपए निकालने अपनी मां के साथ बैंक गया तो उसे रुपए निकाले जाने की जानकारी हुई। इसी बीच आरोपी दोस्त मौका पाकर घर से भाग निकला। उन्होंने दोस्त के खिलाफ ताना साइबर सेल में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: खेल मैदान के गुणवत्ताविहीन काम पर डीएम खफा, मांगा स्पष्टीकरण

संबंधित समाचार