बरेली : बिजली गुल होने पर किला सबस्टेशन पर हंगामा, भड़के जखीरा और कटघर के लोग

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कैंट समेत कई इलाकों में शटडाउन लेकर कराया गया काम

बरेली, अमृत विचार। लोकल फाल्ट से किला क्षेत्र के कई मोहल्लों में शनिवार को कई घंटे आपूर्ति बाधित रही। इससे नाराज जखीरा और कटघर मोहल्ले के लोगों ने रात में किला सबस्टेशन पर हंगामा किया। कर्मचारियों ने फाल्ट ठीक कराने का आश्वासन दिया तो लोग शांत हुए। कुछ स्थानों पर शटडाउन लेकर काम कराया गया। इस वजह से भी लोगों को दिक्कत हुई।

किला सबस्टेशन के फीडर दो पर फेस न आने से पूरा दिन दिक्कत बनी रही। जामा मस्जिद, केला बाग, खन्नू मोहल्ला, मलूकपुर, जसौली आदि स्थानों पर लोकल फाल्ट से लोग परेशान होते रहे। लगातार कटौती होने पर रात में 7:30 बजे जखीरा और कटघर मोहल्ले के लोग सबस्टेशन पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे।सबस्टेशन पर तैनात कर्मचारी ने बताया कि क्षेत्र में एक ही लाइनमैन होने के चलते फाल्ट ठीक करने में समय लग रहा है। कर्मचारियों ने जल्द फाल्ट ठीक कराने का आश्वासन दिया तो लोग घरों को चले गए। वहीं, राधेश्याम कॉलोनी ट्रांसफार्मर पर काम कराने के चलते आपूर्ति बाधित रही। कैंट क्षेत्र में सबस्टेशन पर प्लैशओवर होने से दो से तीन घंटे तक बिजली गुल रही। बाकरगंज हुसैन बाग में पोल लगाने की वजह से आपूर्ति प्रभावित हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि नई व्यवस्था के तहत फाल्ट होने पर उसे ठीक कराने के लिए जूझना पड़ रहा है। सबस्टेशन, 1912 या हेल्प डेस्क पर शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

ये भी पढ़ें - Bareilly: कार से टकराई बाइक, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम

संबंधित समाचार