Kannauj: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डंपर ने चालक को कुचला...मौत; कई सवारियां गंभीर रूप से घायल

Kannauj: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डंपर ने चालक को कुचला...मौत; कई सवारियां गंभीर रूप से घायल

कन्नौज, सौरिख, अमृत विचार। सकरावा थानाक्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे किलोमीटर 147 पर बस खड़ी कर चालक लघुशंका कर रहा था। तभी पीछे से आए डंपर ने चालक को रौंदकर बस में टक्कर मार दी। 

हादसे में चालक की मौत हो गई। जबकि कई सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

रायबरेली जनपद के नसीराबाद थाना क्षेत्र के कपूरपुर गांव निवासी चालक शंकर लाल (36) पुत्र रामदीन साथी चंद्रशेखर पुत्र कृष्ण लाल निवासी ईशमपुर सकरावा के साथ शनिवार की रात अमेठी से स्लीपर बस लेकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से दिल्ली जा रहा था। 

IMG-20250126-WA0017

जैसे ही सकरावा थानाक्षेत्र के किलोमीटर 147 पर पहुंचा। तभी चालक बस को खड़ा कर लघुशंका करने लगा तभी पीछे से आए तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने चालक को रौंदकर खड़ी बस से टकरा गया हादसे में चालक शंकर लाल, सहचालक चंद्रशेखर, अंकित कुमार पुत्र जितेंद्र नारायण तिवारी मिश्रीपूर्वा, अयोध्या, कुमारी श्वेता ओझा पुत्री सत्य कुमार ओझा बाराबंकी, हनुमान दत्त सिंह पुत्र हरिहर सिंह अयोध्या, एवं डंपर चालक राघवेंद्र, भरत, गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई सवारियां चोटिल हो गई। 

सूचना पर पहुंची यूपीडा सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार तिवारी ने सभी घायलों को सीएचसी भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने शंकर लाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य गंभीर घायलों को मिनी पीजीआई सफाई एवं मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया। 

चालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उपनिरीक्षक राधे कृष्ण पांडेय ने रविवार को कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के चचेरे भाई शिव कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक पर रिपोर्ट दर्ज कर ली।