एनसीबी ने 870 करोड़ रुपये की ड्रग्स नष्ट की, 'मादक पदार्थ निस्तारण पखवाड़े' अभियान के तहत हुई कार्रवाई
अहमदाबाद। एनसीबी अहमदाबाद इकाई ने 870 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ नष्ट किए। अहमदाबाद में सोमवार को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की अहमदाबाद इकाई ने राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत जब्त किए गए 4,543.4 किलोग्राम मादक पदार्थों को नष्ट कर दिया। इनका मूल्य 870 करोड़ रुपये आंका गया है।
एनसीबी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थों को ‘‘मादक पदार्थ निस्तारण पखवाड़ा’’ (10 से 25 जनवरी) के हिस्से के रूप में 25 जनवरी को भरूच जिले के दाहेज में जलाकर नष्ट कर दिया गया। एनसीबी की अहमदाबाद क्षेत्रीय इकाई द्वारा नष्ट किए गए पदार्थों में चरस (3,185.685 किलोग्राम), हेरोइन (88.727 किलोग्राम), मेथामफेटामाइन (748.334 किलोग्राम), मेफेड्रोन (0.332 किलोग्राम), अल्प्राजोलम (0.077 किलोग्राम), लिडोकेन (1.078 किलोग्राम), ट्रामाडोल (500.310 किलोग्राम) और एम्फ़ैटेमिन (18.404 किलोग्राम) शामिल हैं।
बताया गया कि इन्हें एक उच्च स्तरीय समिति और एनसीबी, अहमदाबाद क्षेत्रीय इकाई की नियमित मादक पदार्थ निस्तारण समिति के तत्वावधान में नष्ट किया गया। यह राष्ट्रव्यापी अभियान ‘‘मादक पदार्थ निस्तारण पखवाड़े’’ का हिस्सा था, जिसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 11 जनवरी को नयी दिल्ली में आयोजित ‘‘मादक पदार्थ तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा’’ पर एक क्षेत्रीय सम्मेलन के दौरान शुरू किया था।
