दिल्ली के बुराड़ी में बड़ा हादसा: चार मंजिला इमारत गिरने से 2 की मौत, अब तक 12 को बचाया गया, रेस्क्यू जारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी इलाके में चार मंजिला इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ‘ऑस्कर पब्लिक स्कूल’ के पास नवनिर्मित इमारत सोमवार शाम को ढह गई थी। उसने बताया कि अब तक 12 लोगों को बचाया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक दो लोग मृत मिले हैं और 12 लोगों को बचाया गया है।’’ 

उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है और मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार रात को जारी एक बयान में कहा था कि उसे शाम करीब सात बजे इमारत ढहने की सूचना मिली। पुलिस ने बताया कि नवनिर्मित यह इमारत 200 वर्ग गज क्षेत्र में बनी थी।  

पुलिस, अग्निशमन, डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) और एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के कर्मी मौके पर मौजूद हैं। अब तक 12 लोगों को निकाल कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। अभी और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।’’ 

डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘हमारी टीम ने तीन लड़कियों और एक आदमी को बचाया और उन्हें अस्पताल ले गई। ’’ उन्होंने बताया कि बचाव कार्य में मदद के लिए नौ दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं। पुलिस ने अन्य किसी प्रकार की दुर्घटना को रोकने के लिए क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। 

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘ बुराड़ी में इमारत गिरने की घटना बेहद दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन से तेजी से राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने के लिए बात की है। प्रभावित लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।’’ 

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘यह घटना बेहद दुखद है। बुराड़ी से हमारे विधायक संजीव झा को निर्देश दिया गया है कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ

यह भी पढ़ें:-दाऊद से संबंध, 993 बम धमाकों में संलिप्तता बना बाबा सिद्दीकी की मौत कारण, बहराइच के रहने वाले शूटर शिवकुमार ने उगले कई राज

 

संबंधित समाचार