Pakistan : कुर्रम जिले में बढ़ा तनाव, तेल टैंकरों के काफिले पर अज्ञात हथियारबंद लोगों ने किया हमला

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पेशावर। उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में अज्ञात हथियारबंद लोगों ने कुर्रम जिले में डीजल और पेट्रोल की आपूर्ति बाधित करने के लिए तेल टैंकरों के काफिले पर हमला कर दिया। सोमवार को बागान इलाके में बंदूकधारियों ने वाहनों के काफिले पर गोलीबारी की। हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ। टैंकर बाद में जिले के अलीजई इलाके में पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि टैंकरों का काफिला जब पुलिस और सुरक्षा बलों की निगरानी में बागान बाजार पहुंचा, तो बदमाशों ने पास के तालु कुंज इलाके से गोलीबारी शुरू कर दी। 

अधिकारियों ने बताया कि तीन काफिलों ने हांगू जिले के थाल क्षेत्र से कुर्रम तक खाद्य और अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाईं। उन्होंने बताया कि पहले काफिले में 62 वाहन थे जबकि दूसरे में 58 बड़े मालवाहक ट्रक थे। अधिकारियों ने बताया कि पांच टैंकरों सहित तीसरे काफिले ने मार्गों के बंद होने के बाद पहली बार सोमवार को सफलतापूर्वक पेट्रोलियम उत्पादों को कुर्रम पहुंचाया। ‘अमन’ जिरगा के सदस्यों ने बताया कि वे हाल ही में हुए शांति समझौते के उल्लंघन, खासकर बागान में तेल टैंकरों पर गोलीबारी को लेकर चर्चा करेंगे और उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की रूपरेखा तय करेंगे।

 क्षेत्र से प्रांतीय विधानसभा के सदस्य अली हादी इरफानी ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि निहित स्वार्थी तत्व कुर्रम में अशांति पैदा करने पर तुले हुए हैं। इरफानी ने कहा कि वह मंगलवार को होने वाली ‘अमन’ जिरगा में इस मुद्दे को उठाएंगे और जिरगा व सरकार से शांति समझौते के बार-बार उल्लंघन के संबंध में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का आग्रह करेंगे।

ये भी पढे़ं :श्रीलंकाई नौसेना की गोलीबारी में 5 भारतीय मछुआरे घायल, भारत ने Sri Lanka के उच्चायुक्त को किया तलब 

संबंधित समाचार