Kanpur: बस से कुचलकर युवक की मौत, पिता की अस्थियां विसर्जित करने गोंडा से आया था शहर, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बाबूपुरवा थानाक्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां गोंडा से पिता की अस्थियां लेकर कानपुर पहुंचे युवक की बस अड्डे में यात्रियों की भारी भीड़ के बीच बस पकड़ने में कुचलने से मौत हो गई। जिससे वहां पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी, तो चीखपुकार मच गई। 
   
गोंडा के थाना परसपुर के मौर नगर धनावा निवासी 45 वर्षीय रामसूरत टेलरिंग का काम करता था। परिवार में पत्नी रीना और पांच बच्चे हैं। उसके चचेरे भाई मनोज निवासी फूलबाग ने बताया कि उसके चाचा श्याम नारायण का बीते रविवार को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था। जिसके बाद राममूरत गोंडा से पिता की अस्थियां लेकर उन्हें गंगा में विसर्जित करने के लिए मंगलवार दोपहर बस से आए थे। 

मनोज के अनुसार इसके बाद वह उनकी पत्नी गुडि़या और चचेरा भाई रामूरत शाम करीब सात बजे गुप्तार घाट पहुंचे। यहां सभी प्रक्रिया करने के बाद वह लोग साढ़े नौ बजे निकले। मनोज के अनुसार निकलते समय रामसूरत आगे निकल गए। इसके बाद मोबाइल न होने के कारण उनसे कोई संपर्क नहीं हो गया। इसके बाद वह लोग फूलबाग घर लौट आए। उन्हें लगा कि वह गोंडा बस से लौट गए होंगे। 

इसके बाद बुधवार सुबह पता चला कि प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए झकरकटी बस अड्डे में यात्रियों की भारी भीड़ थी। इस दौरान गोंडा की बस पकड़ने में यात्रियों की अफरातफरी के बीच बस के पहिए के नीचे आने से रामसूरत की मौत हो गई। इस पर चालक को लोगों ने पकड़ लिया। 

बाबूपुरवा थाना प्रभारी अजय द्विवेदी के अनुसार बस से कुचलने के कारण युवक की मौत हुई है। परिजनों को जानकारी देकर उसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। जिसके बाद वह लोग शव लेकर गोंडा चले गए। अगर परिजन कोई तहरीर देते हैं, तो कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- दक्षिण सूडान में भीषण विमान हादसा, 18 लोगों ने गंवाई जान

 

संबंधित समाचार