विश्वकप विजेता भारत की अंडर-19 महिला टीम पर होगी पैसों की बरसात, BCCI देगी पांच करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप का खिताब जीतने वाली भारत की अंडर-19 महिला टीम को पांच करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट में भारतीय टीम के असाधारण प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की है। इसी के साथ टीम की मुख्य नूशिन अल खादीर के साथ-साथ उनके सहयोगी स्टाफ की भी सराहना की।

बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, “अंडर-19 महिला विश्वकप को बरकरार रखने के लिए हमारी लड़कियों को बधाई। उनका अजेय अभियान भारत में महिला क्रिकेट के विकास को दर्शाता है। यह ट्रॉफी हम सभी के लिए गर्व का क्षण है और मैं हर सदस्य को चमकते हुए देखकर प्रसन्न हूं। इस अवसर पर बीसीसीआई के मानद सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “यह जीत उनके समर्पण, दृढ़ता और कौशल को दर्शाती है। यह भारत के जमीनी स्तर के क्रिकेट की ताकत और देश में महिला क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य को उजागर करती है।”

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “लगातार विश्वकप जीतना उनके अनुशासन और दृढ़ता का प्रमाण है। यह जीत भारत की युवा लड़कियों की अगली पीढ़ी को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करेगी।” उल्लेखनीय है कि निकी प्रसाद की अगुआई वाली भारतीय टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए अपने खिताब बरकरार रखा।

ये भी पढे़ं : PHOTOS : टीम को शीर्ष पर रखने की खुशी, यह विशेष पल...अंडर-19 महिला विश्व कप जीतने के बाद बोलीं कप्तान निकी प्रसाद

अंडर-19 महिला विश्व कप: तृषा, कमलिनी, आयुषी, वैष्णवी टूर्नामेंट की टीम में 
कुआलालंपुर। भारत ने आईसीसी महिला अंडर-19 विश्व कप में चैंपियन बनने के बाद इस टूर्नामेंट की टीम में भी अपना दबदबा बनाया तथा जी तृषा सहित उसकी चार खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है।  भारत ने रविवार को यहां फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर अपने खिताब का बचाव किया जो उसने 2023 में पहली बार जीता था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के अनुसार टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई तृषा, उनकी सलामी जोड़ीदार जी कमलिनी के साथ-साथ वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला की बाएं हाथ की स्पिन जोड़ी ने टीम में जगह बनाई है। दक्षिण अफ्रीका की जेम्मा बोथा, इंग्लैंड की डेविना पेरिन और ऑस्ट्रेलिया की काओइमहे ब्रे को भी टीम में जगह मिली है। दक्षिण अफ्रीका की कायला रेनेके को टीम की कप्तान नियुक्त किया गया है। श्रीलंका की चामोदी प्रबोदा, नेपाल की पूजा महतो और इंग्लैंड की केटी जोन्स टीम की अन्य सदस्य हैं। दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज नथाबिसेंग निनी को 12वां खिलाड़ी नामित किया गया है। 

ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup 2025: भारत के वर्ल्ड कप जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- हमें अपनी नारी शक्ति पर गर्व है

संबंधित समाचार