लॉस एंजिल्स के जंगल में आग लगने से हुआ 164 अरब डॉलर का नुकसान, सामने आई रिपोर्ट 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

लॉस एंजिल्स। अमेरिका की लॉस एंजिल्स काउंटी को तबाह करने वाली दो सबसे बड़ी जंगल की आग पर जारी एक नई रिपोर्ट के अनुसार इससे कुल 164 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति और पूंजी तक का नुकसान हुआ है। कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजिल्स (यूसीएलए) द्वारा मंगलवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पैलिसेड्स और ईटन की आग से होने वाली कुल संपत्ति और पूंजीगत हानि 95 अरब डॉलर से 164 अरब डॉलर के बीच हो सकती है, जिसमें बीमाकृत नुकसान 75 अरब डॉलर होने का अनुमान है।

यूसीएलए एंडरसन फोरकास्ट के अर्थशास्त्री झियुन ली और विलियम यू द्वारा लिखित रिपोर्ट में 2025 के लिए काउंटी-स्तरीय सकल घरेलू उत्पाद में 0.48 प्रतिशत की हानि का अनुमान लगया गया है, जो लगभग 4.6 अरब डॉलर है और प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय व्यवसायों एवं कर्मचारियों की कुल वेतन हानि 29.7 करोड़ डॉलर है।

रिपोर्ट में कहा गया कि जंगल की आग का पर्याप्त एवं प्रभावी शमन और निवेश के बिना, कैलिफ़ोर्निया वासियों को तेजी से उच्च बीमा प्रीमियम एवं उत्पन्न प्रदूषण के कारण बढ़ते स्वास्थ्य जोखिमों का सामना करना पड़ेगा। लॉस एंजिल्स आवास बाजार विशेष रूप से किराये की इकाइयों के लिए तेजी से पहुंच से बाहर हो जाएगा। यूसीएलए एंडरसन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की वेबसाइट के अनुसार, यूसीएलए एंडरसन पूर्वानुमान कैलिफोर्निया एवं देश के लिए सबसे व्यापक रूप से देखे जाने वाले और प्रायः उद्धृत आर्थिक दृष्टिकोणों में से एक है।

अमेरिका में सबसे अधिक आबादी वाली काउंटी लॉस एंजिल्स ने पिछले महीने अपने इतिहास की सबसे विनाशकारी जंगल की आग देखी। दो घातक बड़ी जंगल की आग में कम से कम 28 लोग मारे गए और 16,000 से अधिक संरचनाएं नष्ट हो गईं। पैलिसेड्स और ईटन की आग में क्रमशः 23,700 एकड़ (95.9 वर्ग किमी) और 14,000 एकड़ (56.7 वर्ग किमी) क्षेत्र झुलस गया।

ये भी पढे़ं : US : अमेरिकी सेना के बाद अब स्पोर्ट्स में ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों की नो एंट्री, डोनाल्ड ट्रंप ने शासकीय आदेश पर किए हस्ताक्षर 

 

संबंधित समाचार